Header Ads

  • Breaking News

    Kartik Mahatmya Chapter-28 | कार्तिक माहात्म्य-28 - अट्ठाईसवां अध्याय

    Kartik Mahatmya Chapter-28 | कार्तिक माहात्म्य-28 - अट्ठाईसवां अध्याय

     इतनी कथा सुनकर ऋषि कहने लगे कि सूतजी ! कृपा करके कार्तिक शुक्ला अष्टमी जिसको गोपाष्टमी भी कहते हैं, उसका महात्म्य सुनाईये सूतजी कहने लगे कि बाल्यावस्था में भगवान कृष्ण पहले बछड़े चराया करते थे । कार्तिक शुक्ला अष्टमी से वह गौए चराने लगे थे, इसी से यह अष्टमी गोपाष्टमी कहलाती है । इस दिन सब मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिए गौ का पूजन करना चाहिए । तदनन्तर प्रदक्षिणा करके गौ के पीछे-पीछे चलना चाहिए।

    श्रीकृष्णजी परमप्रिय श्री राधाजी के नाम से विख्यात राधा कुण्ड में स्नान करके जो श्रीकृष्णजी का पूजन करता है उसके सब पाप गोधूलि से नाश को प्राप्त हो जाते हैं । इस दिन गोधूिल के समय गौओं के पीछे चलने से सैकड़ों जन्मों के पाप दूर हो जाते हैं । इस दिन गौ का दान करने से असंख्य गौओं के दान का फल मिलता है यदि इस दिन सांयकाल के समय श्रवण नक्षत्र हो तो वह जयन्ती योग होता है, उसमें स्नान दान करने से मनुष्य शीघ्र ही मोक्ष को प्राप्त हो जाता है | 


    No comments

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad