Header Ads

  • Breaking News

     कार्तिक माहात्म्य-18- अठारहवां अध्याय 

    Kartik Mahatmya Chapter-18| कार्तिक माहात्म्य-18 |  अठारहवां अध्याय
    राजा पृथु नारद जी से पूछने लगे कि है नारदजी. ! सब गोपियों से राधा जी ही श्री कृष्ण जी को अधिक प्रिय क्यों हैं तथा कार्तिक मास में भगवान के साथ उनकी पूजा क्यों होती है ? यह सब कथा विस्तारपूर्वक हससे कहिए। तब नार जी कहने लगे कि पहले मन्वन्तर में पांचाल देश प्राचीन वीहि नाम का राजा था । उसने भगवान विष्णु का अति विशाल मन्दिर बनवाया । वहां नित्य ही बड़े विधि-विधान से भगवान् का पूजन हुआ करता था। उसी गांव की अति सुन्दर एक स्त्री प्रेम में विह्वल हो भगवान के सामने बड़ा ही मोहक नृत्य किया करती थी। उसके मन में सदैव यही लालसा लगी रहती थी कि वह इसी तरह भगवान के गले में बांहें डालकर नृत्य करती रहे । 

    एक दिन उसने अपना समस्त द्रव्य लाकर गरीबों में बांट दिया और उसी मनोरथ में अपने प्रण त्याग | दिये। दूसरे जन्म में वह सुन्दर देवांगना बनी । एक | दिन चन्द्र कीर्ति नाम वाली वह देवांगना दर्पण में अपना अद्भुत रूप लावण्य देखकर मन ही मन कहने लगी कि सिवाय भगवान के मेरा और कोई पति नहीं हो सकता । ऐसा विचार कर भगवान की मूर्ति में अपना मन लगाकर नृत्य करने लगी। कुछ समय के पश्चात् दैत्यों से दुःखी होकर समस्त देवता ब्रह्माजी की शरण में गये । तब ब्रह्मा जी ने भगवान विष्णु के कृष्णावतार लेने का सम्पूर्ण वृत्तांत देवताओं को सुनाया और उनको आज्ञा दी कि देवता ग्वाल बाल एवं देवांगनाओं गोपियों के रूप में जन्म लेकर भगवान की सेवा करें । 

    चन्द्र कीर्ति जो देवांगना के रूप में थी. ब्रह्माजी से प्रार्थना करके बोली कि उसका पूर्वजन्म का मनोरथ पूर्ण होने की आज्ञा दी जाय । जिससे मैं भगवान के साथ नृत्य कर सकू। तब ब्रह्माजी ने उसको वरदान दिया कि तुम नन्दग्राम में वृषभान गोप के घर में राधा नाम से जन्म लेकर सब गोपियों से अधिक भगवान को प्रिय होगी और भगवान तुमको अपने प्राणों से भी अधिक प्रिय समझेंगे । नारदजी कहते हैं सो ब्रह्माजी के वचनों को सत्य करने के लिए भगवान ने श्रीकृष्णावतार में राधाजी के साथ रासोत्सव में नृत्य किया और उनको प्राणों से अधिक प्रिय समझा।


    2 comments:

    1. Very good article,Thank you
      For sofa renovation contact thesofastore they gives best
      Sofa Refurbishing in Dommasandra,Bangalore

      ReplyDelete
    2. excellent post,Thanks for sharing.
      Visit website for best astrological services contact. Best Astrologer in Davangere

      ReplyDelete

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad