Header Ads

  • Breaking News

    बजरंग बली की व्रत कथा और व्रत विधि


    भारत में हनुमान जी को अजेय माना जाता है| हनुमान जी अष्टचिरंजीवियों में से एक हैं| कलयुग में हनुमान जी ही एक मात्र ऐसे देवता हैं जो अपने भक्तो पर शीघ्र कृपा करके उनके कष्टों का निवारण करते हैं| मंगलवार भगवान हनुमान का दिन है| इस दिन व्रत रखने का अपना ही एक अलग महत्व है|

    मंगलवार व्रत की विधि

    सर्व सुख, रक्त विकार, राज्य सम्मान तथा पुत्र की प्राप्ति के लिये मंगलवार का व्रत उत्तम है| इस व्रत में गेहूँ और गुड़ का ही भोजन करना चाहिय |भोजन दिन रात में एक बार ही ग्रहण करना ठीक है| व्रत 21 सप्ताह तक करें| मंगलवार के व्रत से मनुष्य के समस्त दोष नष्ट हो जाते है| व्रत के पूजन के समय लाल पुष्पों को चढ़ावें और लाल वस्त्र धारण करें| अन्त में हनुमान जी की पूजा करनी चाहिये तथा मंगलवार की कथा सुननी चाहिये मान्यता है कि स्त्री व कन्याओं के लिए यह व्रत विशेष लाभप्रद होता है| उनके लिए पति के अखंड सुख व संपत्ति की प्राप्ति होती है|


    मंगलवार व्रत की कथा : 

    एक ब्राम्हण दम्पत्ति के कोई सन्तान न हुई थी, जिसके कारण पति-पत्नी दुःखी थे| वह ब्राहमण हनुमान जी की पूजा हेतु वन में चला गया| वह पूजा के साथ महावीर जी से एक पुत्र की कामना प्रकट किया करता था| घर पर उसकी पत्नी मंगलवार व्रत पुत्र की प्राप्ति के लिये किया करती थी| मंगल के दिन व्रत के अंत में भोजन बनाकर हनुमान जी को भोग लगाने के बाद स्वयं भोजन ग्रहण करती थी| एक बार कोई व्रत आ गया| जिसके कारण ब्राम्हणी भोजन न बना सकी| तब हनुमान जी का भोग भी नहीं लगाया| वह अपने मन में ऐसा प्रण करके सो गई कि अब अगले मंगलवार को हनुमान जी को भोग लगाकर अन्न ग्रहण करुंगी| वह भूखी प्यासी छः दिन पड़ी रही| मंगलवार के दिन तो उसे मूर्छा आ गई तब हनुमान जी उसकी लगन और निष्ठा को देखकर अति प्रसन्न हो गये| उन्होंने उसे दर्शन दिए और कहा – मैं तुमसे अति प्रसन्न हूँ| मैं तुझको एक सुन्दर बालक देता हूँ जो तेरी बहुत सेवा किया करेगा| हनुमान जी मंगलवार को बाल रुप में उसको दर्शन देकर अन्तर्धान हो गए| सुन्दर बालक पाकर ब्राम्हणी अति प्रसन्न हुई |

    ब्राम्हणी ने बालक का नाम मंगल रखा | कुछ समय पश्चात् ब्राहमण वन से लौटकर आया| प्रसन्नचित्त सुन्दर बालक घर में क्रीड़ा करते देखकर वह ब्राहमण पत्नी से बोला – यह बालक कौन है| पत्नी ने कहा – मंगलवार के व्रत से प्रसन्न हो हनुमान जी ने दर्शन दे मुझे बालक दिया है| पत्नी की बात छल से भरी जान उसने सोचा यह कुलटा व्याभिचारिणी अपनी कलुषता छुपाने के लिये बात बना रही है| एक दिन उसका पति कुएँ पर पानी भरने चला तो पत्नी ने कहा कि मंगल को भी साथ ले जाओ| वह मंगल को साथ ले चला और उसको कुएँ में डालकर वापिस पानी भरकर घर आया तो पत्नी ने पूछा कि मंगल कहाँ है| तभी मंगल मुस्कुराता हुआ घर आ गया| उसको देख ब्राहमण आश्चर्य चकित हुआ| रात्रि में उसके पति से हनुमान जी ने स्वप्न में कहे – यह बालक मैंने दिया है| तुम पत्नी को कुलटा क्यों कहते हो| पति यह जानकर हर्षित हुआ फिर पति-पत्नी मंगल का व्रत रख अपनी जीवन आनन्दपूर्वक व्यतीत करने लगे| जो मनुष्य मंगलवार व्रत कथा को पढ़ता या सुनता है और नियम से व्रत रखता है उसे हनुमान जी की कृपा सब कष्ट दूर होकर सर्व सुख प्राप्त होता है |

    हनुमान जी की चालीसा

    हुनमान जी की आरती

    बजरंग बलि का विशेष मंत्र 

    किसी भी कार्य की सिद्धि के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए जाप कम से कम एक माला का होना चाहिए (108 बार)| 
    ॐ हनुमते नमः | 

    1 comment:

    1. Hii your blog is looking good.Thanks for sharing this information and keep posting.
      For better sofa renovation contact thesofastore gives best
      Best Sofa Repair Services in Bannerghatta Road,Bangalore

      ReplyDelete

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad