INDW vs UAEW 2022:
महिला एशिया कप 2022 के मैच में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए. इस तरह यूएई को मैच जीतने के लिए 179 रनों की जरूरत है. भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने 64 जबकि जेमिमा रॉड्रिगेज ने 75 रनों की शानदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने 49 गेंदों पर 64 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, जेमिमा रॉड्रिगेज ने 45 गेंदों पर नाबाद 75 रन बनाए. जेमिमा रॉड्रिगेज ने अपनी पारी में 11 चौके जड़े|
जेमिमा रॉड्रिगेज की शानदार पारी
वहीं, यूएई के लिए छाया मुगल, माहिका गौर, ईशा रोहित ओजा और सुरक्षा कोटे को 1-1 कामयाबी मिली. छाया मिगल ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. जबकि माहिका गौर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 खिलाड़ी को आउट किया. इससे पहले भारतीय ओपनर सुभेनेनी मेघना और ऋचा घोष सस्ते में पवैलिनय लौट गई. सुभेनेनी मेघना ने 10 रनों का योगदान दिया. वहीं, ऋचा घोष बिना कोई रन बनाए आउट हो गई|
स्मृति मंधाना कर रही हैं टीम इंडिया की कप्तानी
गौरतलब है कि इस मैच में भारतीय टीम के नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर नहीं खेल रही हैं. हरमनप्रीत कौर की जगह स्मृति मंधाना भारतीय टीम की कप्तानी कर रही हैं. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में सिंगापुर को हराया था. अब इस मैच में टीम इंडिया ने यूएई के सामने जीत के लिए 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य रखा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यूएई की टीम इस लक्ष्य का किस तरह पीछा करती है.
कोई टिप्पणी नहीं