शरद नवरात्रि केलिन्डर 2019 | Navratri 2019 | Sharad Calender
माँ दुर्गा को समर्पित नवरात्रि त्यौहार, शक्ति या ब्रह्मांडीय ऊर्जा का अवतार हिंदुओं के पवित्र त्योहारों में से एक है। सितंबर / अक्टूबर में मनाया जाने वाला शरद नवरात्रि भारत और विदेशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है और सभी के जीवन को छूने वाले विशाल उत्सवों का गवाह बनता है। माँ दुर्गा के नौ रूप हैं, और सभी को नवरात्रि के दौरान प्रत्येक दिन एक 'अवतार' या अवतार को समर्पित करके पूजा की जाती है। प्रत्येक देवी एक विशेष गुण की प्रतिनिधि होती है और यह माना जाता है कि यह सांसारिक और आध्यात्मिक पूर्ति के लिए सर्वोत्तम है।
अश्विन शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक यह व्रत किये जाते हैं । नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व में मां भगवती के नौ रूपों क्रमशः शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा की जाती है । आश्विन मास के इन नवरात्रों को ‘शारदीय नवरात्र’ कहा जाता है क्योंकि इस समय शरद ऋतु होती है। इस व्रत में नौ दिन तक भगवती दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ तथा एक समय भोजन का व्रत धारण किया जाता है। प्रतिपदा के दिन प्रात: स्नानादि करके संकल्प करें तथा स्वयं या पण्डित के द्वारा मिट्टी की वेदी बनाकर जौ बोने चाहिए। उसी पर घट स्थापना करें। फिर घट के ऊपर कुलदेवी की प्रतिमा स्थापित कर उसका पूजन करें तथा दुर्गा सप्तशती का पाठ करें। पाठ-पूजन के समय अखण्ड दीप जलता रहना चाहिए। वैष्णव लोग राम की मूर्ति स्थापित कर रामायण का पाठ करते हैं। दुर्गा अष्टमी तथा नवमी को भगवती दुर्गा देवी की पूर्ण आहुति दी जाती है। नैवेद्य, चना, हलवा, खीर आदि से भोग लगाकर कन्या तथा छोटे बच्चों को भोजन कराना चाहिए। नवरात्र ही शक्ति पूजा का समय है, इसलिए नवरात्र में इन शक्तियों की पूजा करनी चाहिए। पूजा करने के उपरान्त इस मंत्र द्वारा माता की प्रार्थना करना चाहिए |
2019 Shardiya Navratri Calendar
Sharad Navratri Day Date (Weekday) Goddess WorshippedNavratri Day 1 Sep 29, 2019 (Sunday) Ghatsthapana, Shailputri Puja
Navratri Day 2 (Dwitiya) Sep 30, 2019 (Monday) Brahmacharini Puja
Navratri Day 3 (Tritiya) Oct 1, 2019 (Tuesday) Sindoor Tritiya, Chandraghanta
Navratri Day 4 (Chaturthi) Oct 2, 2019 (Wednesday) Kushmanda Puja
Navratri Day 5 (Panchami) Oct 3, 2019 (Thursday) Skandamata Puja
Navratri Day 6 (Shashthi) Oct 4, 2019 (Friday) Saraswati Awahan, Katyayani
Navratri Day 7 (Saptami) Oct 5, 2019 (Saturday) Saraswati Puja, Kalaratri Puja
Navratri Day 8 (Ashtami) Oct 6, 2019 (Sunday) Durga Mahaashtami, Navami
Navratri Day 9 (Navami) Oct 7, 2019 (Monday) Ayudha Puja, Navami Homa,
Navratri Day 10 (Dashami) Oct 8, 2019 (Tuesday) Durga Visarjan, Vijayadashami
Other Related Links are :
कोई टिप्पणी नहीं