Header Ads

  • Breaking News

     भगवान श्री कृष्ण जी के मंत्र अर्थ सहित

    भगवान श्री कृष्ण जी के मंत्र अर्थ सहित

    ॐ कृष्णाय नमः

    “Om Krishnaya Namah”

    Meaning : ‘Accept my salutations, Oh Sri Krishna.’’ 


    Hare Ram Hare Krishna Maha Mantra

    हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे

    हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे


    “Hare Krishna, Hare Krishna, Krishna Krishna, Hare Hare

    Hare Rama, Hare Rama, Rama Rama, Hare Hare”

    It is a 16-word Vaishnava mantra, the most famous mantra of Lord Krishna, which first appeared in the Kali-Santarana Upanishad


    Meaning : Ode to Sri Krishna and Lord Rama who are both two bodies but one being, as they are the incarnation of Sri Hari Vishnu.


    श्री कृष्ण सफलता प्राप्ति मंत्र

    ॐ श्री कृष्णः शरणं ममः

    “Om Sri Krishnah sharanam mamah”

    Meaning : ‘To the beloved Lord Krishna I pray to take me under your shelter, I surrender to you Oh lord.’


    श्री कृष्ण गायत्री मंत्र

    “ॐ देव्किनन्दनाय विधमहे  वासुदेवाय धीमहि 

    तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात”


    “Aum Devkinandanaye Vidmahe

    Vasudevaye Dhi-Mahi

    Tanno Krishna Prachodayat”


    Meaning : ‘Lord Krishna is constantly governing the thoughts of ascetics (yogis) in meditation. The divine Krishna is limitless and not even Gods or demons can define the limit of Sri Krishna. To such a supreme deity I offer my salutations. Accept my regards Oh lord.’


    रोग को दूर करने वाला कृष्ण मंत्र

    ॐ नमो भगवते तस्मै कृष्णाया कुण्ठमेधसे।

    सर्वव्याधि विनाशाय प्रभो माममृतं कृधि।।


    भगवान श्रीकृष्ण का अमूल्य मंत्र है जो सब प्रकार के रोग,कष्ट, संकट और दरिद्रता को दूर करने में मदद करता है | जीवन में आने वाली सब प्रकार की मुश्किलें दूर करने में भी यह मंत्र बहुत काम करता है |


    सुख-समृद्धि और धन धान्य के लिए भगवान के इस मंत्र का जाप करें

    ‘ॐ नमो भगवते श्री गोविन्दाय’


    भगवान श्रीकृष्ण के इस मंत्र का निरंतर जाप करने से भक्त को सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है | इस मंत्र को आप सुख समृद्धि के लिए अपने जीवन का मूल मंत्र बना लीजिये |


    धन प्राप्ति करने के लिए भगवान श्री कृष्ण मंत्र

    कृं कृष्णाय नमः


    इस मंत्र का जाप करने से अटके हुए धन तो उसकी प्राप्ति हो सकती है | इस मंत्र के जाप से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है |


    परेशानियों को दूर करता है यह कृष्ण मंत्र

    हे कृष्ण द्वारकावासिन् क्वासि यादवनन्दन।

    आपद्भिः परिभूतां मां त्रायस्वाशु जनार्दन।।


    इस मंत्र के जाप से भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा प्राप्ति होती है | जीवन में अचानक कोई कठिन समय या मुश्किल आ जाए तो इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार जाप करने से लाभ मिलता है | मंत्र का जाप पूरी श्रद्धा और शुद्ध ह्रदय से किया जाना चाहिए |


    भगवान श्री कृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र

    “ऊं श्रीं नमः श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा”


    इस मंत्र का जाप 5 लाख बार करना चाहिए | यह साधारण मंत्र नहीं है बल्कि श्रीकृष्ण का सप्तदशाक्षर महामंत्र है | अन्य मंत्र का जाप मान्यताओं के अनुसार 108 बार या 1008 बार जाप करने से ही सिद्ध हो जाते हैं परन्तु इस महामंत्र का पांच लाख जाप करने से ही सिद्ध हो पाता है और यह अनिवार्य है.


    श्री कृष्ण मंत्र के लाभ

    • श्री कृष्ण मंत्र का जाप करने से सभी पापो का नाश होता है और सुख सौभाग्य में वृद्धि होती है
    • श्री कृष्णा भगवन की पूजा बुधवार के दिन करना शुभ माना जाता है
    • श्री कृष्णा मंत्र का जाप करने से जीवन में सकरात्मकता आती है
    • श्री कृष्णा मंत्र का जाप 108 बार करने से हर मनोकामना पूर्ण होती है

    No comments

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad