Header Ads

  • Breaking News

     खाटू श्याम मंदिर में अब से नई व्यवस्थाएं लागू, जानें- कैसे कर सकेंगे शीश के दानी का दीदार

    क्या खाटू श्याम मंदिर अभी खुला है 2023? Khatu Shyam Temple open

    Khatu Shyam Temple: 

    पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर इस साल सीकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे.

    Khatu Shyam Temple Open 2023 : 

    देशभर में विख्यात खाटू श्याम मंदिर आज से फिर खुल रहा है| 85 दिनों के लंबे इंतजार बाद आज शाम 4.15 बजे मंदिर के पट खुलेंगे. बेसब्री से इंतजार कर रहे बाबा के भक्त शीश के दानी का दीदार कर सकेंगे. राजस्थान (Rajasthan) के सीकर (Sikar) जिले में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर (Khatu Shyam Ji Mandir) व्यवस्थाओं में बदलाव के लिए 13 नवंबर 2022 को बंद किया था|  बीते करीब तीन महीने में यहां कई बदलाव कर नई व्यवस्थाएं की हैं. दावा किया गया है कि अब यहां आने वाले भक्त सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे|  मंदिर खुलने का ऐलान होने के बाद सोमवार सुबह से भक्त खाटू पहुंचने लगे हैं| 


    अब से आप 14 कतारों में कर सकेंगे दर्शन

    श्याम बाबा (Shyam Baba) के मंदिर में भक्तों की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने भक्तों को सुलभ और सुगम दर्शन करवाने के लिए मंदिर क्षेत्र में कई बदलाव किए हैं. मंदिर परिसर और बाहरी क्षेत्र में रास्तों का विस्तारीकरण किया है. मंदिर के अंदर सभामंडप को हटाकर कतारों की संख्या बढ़ाई है. अब भक्त 14 कतारों में आसानी से दर्शन कर सकेंगे. हर भक्त को दर्शन के लिए औसत 4 मिनट का समय मिलेगा | 


    22 फरवरी से होगा लक्खी मेला आयोजन

    यहां होली से पहले हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से द्वादशी तक वार्षिक लक्खी मेले का आयोजन होता है. देश-विदेश से करीब 20 से 25 लाख भक्त बाबा का दर्शन करने के लिए यहां आते हैं. इसके अलावा हर महीने शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को मासिक मेले का आयोजन किया जाता है. इस साल बाबा का लक्खी मेला (Khatu Shyam Mela 2023) आगामी 22 फरवरी से शुरू होगा. मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन की ओर से माकूल बंदोबस्त किए जा रहे हैं.


    सीकर एसपी ने लिया मंदिर का जायजा

    पिछले साल हुए हादसे से सबक लेकर इस साल सीकर जिला प्रशासन अलर्ट है. पुलिस प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएंगे. 85 दिन बाद मंदिर खुलने से पहले रविवार रात सीकर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप (IPS Kunwar Rashtradeep) ने प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति सदस्यों के साथ खाटू धाम का जायजा लिया. सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 1100 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं. आरएसी और पुलिस के जवान 2 पारियों में 12-12 घंटे ड्यूटी करेंगे. होमगार्ड की 8 घंटे की ड्यूटी के हिसाब से 3 पारी तय की है. मेले में भीड़ बढ़ने पर करीब 4000 पुलिकर्मी तैनात रहेंगे.

    कोई टिप्पणी नहीं

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad