भाई दूज शायरी | Bhai Dooj Status, SMS, Wishes - Bhai dooj wishes, messages
दोस्तों आप सभी को भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं भाई बहन का रिश्ता इस दुनिया में सबसे प्यारा रिश्ता होता है और इसी रिश्ते को और भी मजबूत करने के लिए यह त्यौहार मनाया जाता है आज के इस शुभ भाई दूज के त्यौहार पर लिखी गई कुछ खास भाई बहन के लिए Happy Bhai Dooj Status in Hindi for Sister 2022 शेयर करने जा रहे हैं।
भाई दूज 2022 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2022 Shubh Muhurat)
क्या साल भाई दूज का समय और मुहूर्त हम आपको बता रहा है-
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:42 से शुरू हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 पर होगा। भाई दूज पर्व जिसे यम द्वितीया पर भी कहते हैं, के दिन तिलक का मुहूर्त दोपहर 1:12 से दोपहर 3:27 तक रहेगा।
bhai dooj status
भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे.
Bhai Dooj ke shubh Awsar
par aap ke liye dher sari
Shubhkamnaye apke jiwan
me sukh shanti aur samriddhi
hamesha bani rahe.
bhai dooj status in hindi
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरणे खुशियों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
बधाई हो आपको भैया दूज का त्यौहार।
laal gulabi rang ha, jhoom rha
sansar,suraj ki kirane, khushiyon
ki bahar,chand ki chandani,
apno ka pyar,badhai ho apko,
bhaiya dooj ka Tyohar.
Happy bhai dooj status
उपहार नहीं प्यार चाहिए,भाई तेरी
बहना को तेरा साथ चाहिए भाई दूज
की हार्दिक शुभकामनाएं.
Uphar nahi pyar chahiye
bhai teri bahan ko tera
sath chahiye bhai dooj ki
shubhkamnaye.
Happy bhai dooj status 2022
भाई से दिल का नहीं जान का रिश्ता होता है,
जिंदगी का वो ही एक फरिश्ता होता है.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
Bhai se dil ka nahi jaan ka
rishta hota ha zindagi ka wo
hi ek farishta hota hai. Bhai
Dooj ki shubhkamnaye.
bhai dooj status 2022
आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी
जिन्दगी हो तेरी,किसी की नजर ना
लगे बहन दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी.
Aasman par sitare hai jitne
utni zindagi ho teri kisi ki nzr
na lage behan duniya ki har
khushi ho teri.
bhai dooj status for whatsapp
मेरे दिल की यही कामना है,
मिली तुम्हें खुशियां हजार,
कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
यूं ही बना रहे ये प्यार का बंधन।
भाई दूज की शुभकामनाएं.
Mere dil ki yahi kamna ha
mili tumhe khushiyan hazar
kamyabi tumhre kdm chume
yun hi bana rahe ye pyar ka
bandhan.
bhai dooj whatsapp status
भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,प्रेम और
विश्वास का बंधन,तेरे माथे पर लगाऊ
चंदन, मांगु दुआएं तेरे लिए हर पल.
हैप्पी भाई दूज.
Bhai tere mere pyar ka bandhan
prem or vishwas ka bandhan tere
mathe pr lagaun chandan mangun
duaye tere liye har pal,Happy Bhai
Dooj.
bhai dooj status for sister
आज का दिन बहुत खास है,
बेहना के लिये कुछ मेरे पास है,
तेरे सुकुन की खातिर ओ बहेना,
तेरा भैया हमेंशा तेरे साथ है।
bhai dooj status for brother
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी से आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना.
Happy bhai dooj status for sister
भाई की शिकायत किया किसी से करू
भाई इस दिल की दुनिया में रहता है मैं भी
उसे भाई कहती हु वो भी मुझे बहिन कहता है.
bhai dooj ke liye status
भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है
बहुत अटूट बना रहे यह बंधन हमेशा
खूब। भाई दूज की शुभकामनायें.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं
तिलक बहन ने भाई को लगाया है
बहन ने बड़े प्यार से तिलक लगाया है
बहन को भाई से रक्षा का वादा है.
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.
भाई दूज की शुभकामनाएं
प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी
आ भाई,मुझे गले से लगा भाई।
हैप्पी भाई दूज.
happy bhai dooj wishes quotes
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,रिश्ता
बने रहे सदियों तक, मिले भाई
को खुशियां हज़ार, भाई दूज
की हार्दिक शुभकामनाएं.
क्यों मनाया जाता है भाई दूज?
हिंदुओं का एक प्रमुख त्योहार है भाई दूज, यह त्यौहार दिवाली के 2 दिन बाद मनाया जाता है भाई दूज का त्यौहार भाई बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है इस दिन बहन अपने भाई के माथे पर रोली चावल से तिलक लगाती है इस दिन बहन अपने भाई को सूखा नारियल वेट करती है
बहन भगवान से अपने भाई की सुख समृद्धि तथा सुख खुशहाली की कामना करती है भाई दूज पर भाई अपनी बहन को उपहार तथा उसकी रक्षा करने का वचन देता है भाई दूज का त्यौहार रक्षाबंधन की तरह भाई बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाता है भाई दूज को यम द्वितीय तथा भाई टीका के नाम से भी जाना जाता है भाई दूज का त्यौहार संपूर्ण भारत में बहुत प्रेम तथा उत्साह के साथ मनाया जाता है।
भाई दूज की कहानी?
रक्षाबंधन की तरह ही यह त्यौहार भाई दूज भी मनाया जाता है दीपावली के 5 दिन के चलने वाले त्यौहार के पांचवे दिन में यह त्यौहार भी आता है भाई दूज को सभी बहनें अपने भाइयों को तिलक लगाती हैं और उनकी सुख और लंबे जीवन की कामना करती हैं वही भाई अपनी बहन को उसकी रक्षा और हमेशा उसके साथ खड़ा रहने का वचन देता है भाई और बहन का एक बहुत ही पवित्र रिश्ता माना जाता है यह त्यौहार बहनों और भाइयों के बीच प्रेम का प्रतीक है और दोनों के बीच देखभाल और प्यार के बंधन को मजबूत करने के लिए मनाया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं