Shiv Pujan Vidhi: सोमवार को इस तरह करें शिव पूजन, सुख-समृद्धि की होती है प्राप्ति
Shiv Pujan Vidhi: आज सोमवार है यानी भोलेबाबा के दिन। इन्हें भोले भंडारी भी कहा जाता है। आज का दिन भोलेनाथ को समर्पित है। आज के दिन शिव शंकर की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। मान्यता है कि अगर इनकी पूजा विधि-विधान से की जाए तो व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है। अगर भोलेनाथ को उनकी प्रिय वस्तुओं का भोग लगाया जाए तो उन्हें व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो जाता है। कुंवारी कन्याएं भोलेनाथ का 16 सोमवार का व्रत करती हैं जिससे उनके शिवजी जैसा वर प्राप्त हो। ऐसे में अगर आप सोमवार का व्रत कर रहे हैं तो हम आपको सोमवार की पूजा विधि बता रहे हैं। आज के दिन आप व्रत भी कर सकते हैं। लेकिन अगर आप व्रत नहीं रख सकते हैं तो भी सोमवार के दिन शिवजी की उपासना कर आप उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। इस तरह करें शिवजी की पूजा-अर्चना:
- सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठ जाएं। नित्यकर्मों को पूरा कर स्नानादि कर निवृत्त हो जाएं।
- फिर पूजा घर में जाए या फिर मंदिर जाएं। यहां पर शिवजी समेत माता पार्वती और नंदी को गंगाजल और दूध चढ़ाएं।
- शिवलिंग पर धतूरा, भांग, आलू, चंदन, चावल अर्पित करें। सभी को तिलक लगाएं। फिर धूप, दीप जलाएं। सबसे पहले गणेश जी की आरती करें और फिर शिवजी की आरती करें।
- फिर शिवजी को घी, शक्कर या प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद सभी में प्रसाद बांटे।
- शिवजी को बिल्व पत्र बेहद प्रिय हैं। इन्हें अर्पित करने से शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं।
- भगवान शिव के पूजन के दौरान महामृत्युंजय मंत्र का 108 बार जाप करें। इससे शांति एवं सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।
- इसके अलावा नमः शिवाय, ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप भी करना चाहिए।
- पूरे दिन व्रत करें। शाम को पूजा करने के बाद कर व्रत खोलें। आप चाहें तो यह पूरा व्रत फलाहार ही कर सकते हैं|
';
(function() {
var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true;
dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js';
(document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq);
})();
कोई टिप्पणी नहीं