तुलसी माता की पूजा आरती
Devotthan Ekadashi 2020: हिन्दू धर्म के अनुसार देव उठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह (Tulsi vivah) और तुलसी पूजा (Tulsi puja) का बहुत बड़ा महत्व है। लोग इस दौरान अपने घरों में तुलसी जी की पूजा-अराधना बड़ी ही धूमधाम से करते हैं। और साथ ही तुलसी माता की चालीसा और आरती भी करते हैं। तुलसी माता लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के साथ ही उनके अनेक सुखों में वृद्धि करती हैं। और आरोग्य का वरदान देती हैं। तो आइए आप भी करें तुलसी माता की आरती।
Tulsi Mata ji ki Aarti in Multani
आरती आरती पहली वृंदावन की आरती
सांवरे सोहे मात यशोदा दही बिलोए
मां यशोदा नंद दी रानी
खीर कटोरे गड़वे पानी
झोल झोल पीवे मेरी तुलसा रानी
शंख वजे घड़ियाल वजे
गोपियां दा गान वजे
आनो कुंजी खोलो द्वार
मेरा डीवडा स्वर्गद्वार
स्वर्गद्वार दा पानी मीठा
ठाकुर जी मैं अखि डिठा
आनी तुलसा मेरे नाल
तेरे सांगे होंओ पार
देवकी जाया देवका यशोदा जाया कानवले
मेरे घर आया श्री भगवान
मेरे घर आया गोपियां दा कान
मंग ले आरती कर ले आरती
जय तुलसा महारानी नमो नमो हर की पटरानी नमो नमो
डोडा कोडा आंवला
राई दामोदर सावला
राई दामोदर नित करा मैं
हर दी पैड़ी नित चढ़ा मैं
मेरे घर आया श्री भगवान
मेरे घर आया गोपियां दा कान
मनग ले आरती कर ले आरती
बोल वृंदावन बिहारी लाल की जय||
कोई टिप्पणी नहीं