Aquarius Horoscope- कुम्भ राशिफल 2020
पारिवारिक जीवन | Family Life
- इस साल आप पारिवारिक जीवन का भरपूर आनंद लेने की स्थिति में होंगे क्योकि पंचम तथा चतुर्थ भाव पर गुरु की दृष्टि है। इस अवधि में आप मौज-मस्ती व शौक पूर्ति के लिए धन ख़र्च करेंगे। आप नई ऊर्जा का संचार महसूस करेंगे। परिवार के साथ आप यात्रा पर जा सकते है। धार्मिक स्थल से जुड़ी यात्रा आपके लिए फायदेमंद रहेगा। पुराना विवाद सुलझ सकता है लेकिन इसके लिए आपको किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सहायता लेना पड़ेगा। पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ अनबन हो सकती है।
नौकरी | Service
- कुंभ राशि के जातक को साल के प्रारम्भ में ही नौकरी में कटु अनुभव का सामना करना पर सकता है। साल का प्रथम महीना आपके लिए कुछ विशेष हो सकता है। नौकरी में परिवर्तन भी सम्भव है। आपकी नौकरी छूट भी सकती है। यदि बहुत दिन से एक ही स्थान में है तो आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है।
- जून-जुलाई महीना में विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है। संस्था प्रमुख के साथ मधुर सम्बन्ध बनाकर रखने में ही बुद्धिमानी है। यदि प्रमोशन के सम्बन्ध में सोच रहे हैं तो हो सकता है की आपको इन्तजार करना पड़े। आप अपने कार्य से जाने जाएंगे।
- यदि आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो इन्तजार करना पड़ेगा ही यदि कुंडली में मंगल की दशा या अंतर्दशा चल रही है तो नौकरी मिलने का चांस बढ़ जाएगा।
- कार्यस्थल पर आपको कोई अतिरिक्त ज़िम्मेदारी दी जा सकती है और इस जिम्मेदारी का वहन आपको पुरे तन-मन और धन से करना चाहिए क्योकि यही कार्य आपको उचाईयो पर ले जा सकता है। आपके उत्तम कार्य प्रदर्शन से आपकी प्रशंसा होगी और यदि निजी प्राइवेट नौकरी कर रहे है तो वेतन बृद्धि भी सम्भव है। जो जातक विदेश में जाकर नौकरी ( foreign travel and settlement) करने के लिए प्रयासरत हैं तो उनको इस वर्ष सफलता मिल सकती है।
आर्थिक स्थिति | Wealth
- इस वर्ष धन के मामलों में आपको ज्यादा सोचने की आवश्यकता नहीं है थोड़े विलम्ब ही सही धन का आना जाना सब कुछ अपने आप होने लगेगा। इस साल आप का खर्च भी बढेगा क्योंकि खर्च का स्वामी शनि आपके लाभ भाव में बैठे हैं परन्तु यह न सोचे कि केवल खर्च ही खर्च होगा आप जितना खर्च करेंगे उसी के अनुसार लाभ भी होगा अर्थात् आप जितना इन्वेस्टमेंट करेंगे उतना फायदा होगा।
- आपकी आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी तथा अनेक स्रोंतो से धन आने की उम्मीद है। आप अपने अंदर बचत करने की प्रवृत्ति का विकास करे तो अच्छा रहेगा परन्तु जहाँ भी जरुरत हो, वहाँ अवश्य ही ख़र्च करें। यदि आपका पैसा कही धरोहर के रूप में है तो वह वापस मिल सकता है।
- आपको अपने संतान के ऊपर या प्रेमिका के ऊपर खर्च करना पडेगा। यदि आप कही निवेश करने के लिए सोच रहे है तो किसी निवेशक की जरूर ही सलाह ले तो अच्छा रहेगा। आपका आत्मविश्वास धन कमाने में सहायक रहेगा। यदि धन को लेकर कोई विवाद चल रहा है तो उसमे सफलता मिल सकता है।
व्यवसाय | Business
- कुम्भ राशि के जातक यदि व्यवसाय कर रहे हैं तो साल के शुरुआत में परेशानी आ सकती है। कार्यस्थल पर कार्य करने वाले मजदुर को लेकर आप दुखी रह सकते है। पार्टनरशिप में यदि आप कोई कार्य कर रहे है तो धोड़ी बहुत परेशानी हो सकती है परन्तु ज्यादा घबराने की जरूरत नही है सब कुछ अपने आप ठीक हो जाएगा । साल के दूसरे भाग में आपको व्यापार से जुड़ीं कुछ समस्याओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए।
स्वास्थ्य | Health
- यदि स्वास्थ्य की बात करे तो इस इस साल आपको मुख्यतः सर्दी खाँसी से ज्यादा जूझना पड़ेगा। पुरे साल प्रत्येक महीना में 22 तारीख से 29 तारीख तक आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे सभी समस्याएं स्वयं ही हल हो जायेगी इसके लिए खान पान पर विशेष ध्यान रखे तो अच्छा रहेगा।
- अपने एनर्जी लेवल को बढ़ा ले नहीं तो आपको हमेशा लगते रहेगा की हम बीमार है हम बीमार है नतीजा आपको हॉस्पिटल जाना ही पडेगा सभी टेस्ट होगा निकलेगा कुछ नहीं केवल परेशान रहेंगे इस से निजात पाने के लिए चींटी को आटा या पछियों को सतनाजा खिलाये सब ठीक हो जाएगा।
- अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए नियमित योग व प्राणायाम का सहारा ले तो अच्छा रहेगा। पार्क में भ्रमण करना भी लाभदायक रहेगा।
शिक्षा और प्रतियोगिता | Education and Competition
- यदि आप छात्र रूप में है तो वर्ष 2020 में आपको शैक्षणिक माहौल मिलेगा। इस साल डांस, संगीत अथवा सिनेमा आदि से जुड़े संस्थान में प्रवेश लेने का योग बन रहा है। आपका ध्यान संगीत आदि शिक्षा में लगा रहेगा। इस वर्ष आपको कोई बड़ी सफलता अथवा मनोनुकूल इच्छा की पूर्ति होने की उम्मीद है। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष अच्छा है यदि कोई रिसर्च का कार्य कर रहा है तो आपको कुछ नई उपलब्धिया मिल सकती है।
- आपकी एकाग्रता में व्यवधान आ सकता है, आपको विषयों को बार बार पढना पड़ेगा तब कही समझ में आएगा, आपमें आलस्यपन बढ़ेगा परन्तु आपको इससे बचना ही होगा नहीं तो इस वर्ष मिलने वाले शुभ परिणाम में कमी आ सकती है। प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने वालों के लिए समय कमोबेश अनुकूल है। जो छात्र विदेश में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं उनको सफलता मिलने की प्रबल संभावना है।
प्रेम संबंध | Love Relationship
- यदि प्रेम की बात की जाए तो प्रेम संबंधों ( love relationship) के लिए इस वर्ष आपका प्रेम नव पल्लव के समान कोमल और मनमोहक होगा । सहज और अचानक प्रेमानुभूति आपके रोम रोम को पुलकित कर देगा । आप समझ भी नहीं पायेंगे की मेरे अन्दर क्या हो रहा है। प्रेम संबंधों के लिए वर्ष 2020 अत्यंत अनुकूल है। मौज मस्ती करने के लिए आपको पूरा मौका मिलेगा। प्रेम सम्बन्ध का शुरुआत आपके कार्यस्थल पर भी हो सकता है परन्तु एक हिदायत वांछनीय है बचपना जैसा व्यवहार न करे तो ठीक रहेगा अन्यथा सामाजिक अपमान का भी सामना करना पर सकता है।
Remedies to do:-
- आपके राशि का स्वामी ग्रह शनि देव है अतः शनि मंदिर में तेल चढ़ाना आपके लिए बहुत ही शुभ होगा ऐसा करने से रुके हुए सभी कार्य पूरा होने की स्थिति में आ जाएगा।
- शनिवार के दिन पीपल में जल देना न भूले।
- ॐ शं शनैश्चराय नमः का मानस पाठ करना आपके लिए कल्याणप्रद होगा।
- गुस्सा को काबू में रखना श्रेयस्कर होगा।
- शनि के प्रकोप से बचने के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करे तो उत्तम फल की प्राप्ति होगी।
- शनि न्याय के देवता है अतः गलत काम तथा झूठ, छल-कपट व बेईमानी करने से बचे आपके लिए अच्छा रहेगा।
- खाने में काली उड़द, काले चने अथवा काली मिर्च का अधिक प्रयोग करना फायदेमंद होगा।
- न्याय का सम्मान करे आपके लिए अच्छा रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं