Saturday, May 17.

Header Ads

Maa mujhe teri zaroorat hai narendra chanchal Bhajan


मुझे तेरी जरूरत है मैया
मुझे तेरी जरूरत है मैया
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

मुझे तेरी जरूरत है मैया
तेरे लाल हज़ारो है जग में
पैर मेरी माँ कोई और नहीं

मुझे तेरी जरूरत है मैया
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

जब से तू रूठी है मुझसे
कोई ना पास बिठाये माँ
ना कोई मेरे आँशु पोछे
ना कोई गले लगाए माँ

जब से तू रूठी है मुझसे
कोई ना पास बिठाये माँ
ना कोई मेरे आँशु पोछे
ना कोई गले लगाए माँ

मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
देता ना दुआ कोई और नहीं

मुझे तेरी जरूरत है मैया
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

तेरे लाल के हाल पे हस्ते सब अपने बेगाने माँ
तेरे लाल के हाल पे हस्ते सब अपने बेगाने माँ

क्या बतलाऊ कैसे कैसे सहता हु ताने माँ
क्या बतलाऊ कैसे कैसे सहता हु ताने माँ

बस नाम के सारे नाते है
बस नाम के सारे नाते है
तुझ बिन अपना कोई और नहीं

मुझे तेरी जरूरत है मैया
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

भला बुरा जैसा भी हु माई
मुझमे तेरा नूर है माँ

भला बुरा जैसा भी हु माई
मुझमे तेरा नूर है माँ
क्यों तेरी ममता का आँचल
मेरे सर से दूर है माँ

भला बुरा जैसा भी हु माई
मुझमे तेरा नूर है माँ
क्यों तेरी ममता का आँचल
मेरे सर से दूर है माँ

मुझे इन चरणों में रहने दे
मुझे इन चरणों में रहने दे
माँ मेरा स्वर्ग कही और नहीं

मुझे तेरी जरूरत है मैया
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं

बोलो सांचेदारबार की जय
जय माता दी

कोई टिप्पणी नहीं

'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

Post Top Ad

Post Bottom Ad