Header Ads

  • Breaking News

    Rama Ekadashi Vrat Katha in hindi | Ekadashi krishan paksh Katha 


    रमा एकादशी व्रत कार्तिक मास के कृ्ष्ण पक्ष की एकादशी को किया जाता है|  इस दिन भगवान श्री केशव का संपूर्ण वस्तुओं से पूजन किया जाता है| इस एकादशी के दिन नैवेद्ध तथा आरती कर प्रसादवितरित करके ब्राह्माणों को खिलाया जाता है और दक्षिणा भी बांटी जाती है|

    Rama Ekadashi-रमा एकादशी व्रत फल 

    कार्तिक मास के कृ्ष्णपक्ष की एकादशी का नाम रमा एकादशी है| इस एकादशी को रम्भा एकादशी के नाम से भी जाना जाता है| इसका व्रत करने से समस्त पाप नष्ट होते है|

    रमा एकादशी व्रत कथा 

    प्राचीन काल की बात है, एक बार मुचुकुन्द नाम का एक राजा राज्य करता था| उसके मित्रों में इन्द्र, वरूण, कुबेर और विभीषण आदि थे| वह प्रकृ्ति से सत्यवादी था  तथा वह श्री विष्णु का परम भक्त था| उसका राज्य में कोई पाप नहीं होता है| उसके यहां एक कन्या ने जन्म लिया बडे होने पर उसने उस कन्या का विवाह राजा चन्द्रसेन के पुत्र साभन के साथ किया| एक समय जब चन्द्रभागा अपने ससुराल में थी, तो एक एकादशी पडी| एकादशी का व्रत करने की परम्परा उसने मायके से मिली थी| चन्द्रभागा का पति सोचने लगा कि मैं शारीरिक रुप से अत्यन्त कमजोर हूँ| मैं इस एकादशी के व्रत को नहीं कर पाऊंगा| व्रत न करने की बात जब चन्द्रभागा को पता चली तो वह बहुत परेशान हुई़| चन्द्रभागा ने कहा कि मेरे यहां एकादशी के दिन कोई भी भोजन नहीं कर सकता| अगर आप भोजन करना ही चाहते है, तो किसी ओर स्थान पर चले जाईये़ यदि आप यहां पर रहेगें, तो आपको व्रत अवश्य ही करना पडेगा| अपनी पत्नी की यह बात सुनकर शोभन बोला कि तब तो मैं यही रहूंगा और व्रत अवश्य ही करूंगा| यह सोच कर उसने एकादशी का व्रत किया, व्रत में वह भूख प्यास से पीडित होने लगा. सूर्य भगवान भी अस्त हो गए| और जागरण की रात्रि हुई़. वह रात्रि सोभन को दु:ख देने वाली थी| दूसरे दिन प्रात: से पूर्व ही सोभन इस संसार से चल बसा| राजा ने उसके मृ्तक शरीर को दहन करा दिया| चन्द्रभागा अपने पति की आज्ञानुसार अपने पिता के घर पर ही रही़| रमा एकादशी के प्रभाव से सोभन को एक उतम नगर प्राप्त हुआ, जो सिंहासन से युक्त था| परन्तु यह राज्य अध्रुव ( अदृश्य)  था| यह एक ऎसा राज्य था जो अपने आप में अनोखा था| एक बार उसकी पत्नी के राज्य का एक ब्राह्माण भ्रमण के लिए निकला, उसने मार्ग में सोभन का नगर देखा और सोभन ने उसे बताया कि उसे रमा एकादशी के प्रभाव से यह नगर प्राप्त हुआ है| सोभन ने ब्राह्माण से कहा की मेरी पत्नी चन्द्र भागा से इस नगर के बारे में और मेरे बारे में कहना| वह सब ठीक कर देगी| ब्राह्माण ने वहां आकर चन्द्रभागा को सारा वृ्तान्त सुनाया| चन्द्रभागा बचपन से ही एकादशी व्रत करती चली आ रही थी| उसने अपनी सभी एकादशियों के प्रभाव से अपने पति और उसके राज्य को यथार्थ का कर दिया और अन्त में अपने पति के साथ दिव्यरुप धारण करके तथा दिव्य वस्त्र अंलकारों से युक्त होकर आनन्द पूर्वक अपने पति के साथ रहने लगी| जो जन रमा एकादशी का व्रत करते है| उनके ब्रह्माहत्या आदि के पाप नष्ट होते है| 

    1 comment:

    1. Varuthini Ekadashi 26april2022: वरुथिनी एकादशी तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा का महत्व और पारण का समय ?
      हिंदू धर्म में एकादशी के व्रत का विशेष महत्व बताया गया है. हर माह के दोनों पक्षों की एकादशी तिथि को एकादशी का व्रत रखा जाता है. हर एकादशी का अलग महत्व होता है.

      ReplyDelete

    Note: Only a member of this blog may post a comment.

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad