• रविवार, 11 मई 2025

    मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा - Hindi Bhajan Lyrics

    मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा - Hindi Bhajan Lyrics

    मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा - Hindi Bhajan Lyrics

    सामने आओगे या आज भी परदा होगा,

    सामने आओंगे या आज भी परदा होगा,

    रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,

    रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,

    सामने आओगे या आज भी परदा होगा ॥

    मौत आती है तो आ जाये कोई गम ही नहीं,

    मौत आती है तो आ जाये, कोई गम ही नहीं,

    वो भी तो आएगा, जो मेरा मसीहा होगा,

    सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥


    मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,

    मैंने मोहन को बुलाया, है वो आता होगा,

    वो आता होगा, २

    वो आता होगा, २

    मैंने, मोहन, को, बुलाया है, वो आता होगा,

    मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,

    तुम भी आना, मेरे घर आज तमाशा होगा,

    सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥


    हम गुनाहगारो ने सोचा ही नही था प्यारे,

    हम गुनाहगारो ने, सोचा ही नही था प्यारे,

    जिक्र मोहन की गली में, भी हमारा होगा,

    सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥


    सामने आओगे या आज भी परदा होगा,

    रोज ऐसा ही अगर होगा तो कैसा होगा,

    रोज ऐसा ही अगर होगा, तो कैसा होगा,

    सामने आओंगे या आज भी परदा होगा ॥

    कोई टिप्पणी नहीं

    एक टिप्पणी भेजें