Header Ads

  • Breaking News

    Leo Horoscope- सिंह राशि भविष्यफल 2020

    Leo Horoscope 2020- सिंह राशि भविष्यफल 2020


    सिंह राशि ( Leo Sign ) म,मु,में,मो,ता,टी,टु,टे  

    पारिवारिक जीवन | Family Life

    • सिंह राशि वाले जातक अपने वाणी और व्यवहार को संयमित रखे तो अच्छा रहेगा। पारिवारिक रिश्तो में अहंकार नहीं आने दे। राहु आपके लाभ भाव में होगा जिसके कारण आप बड़े-बड़े सपने देखेंगे जो तुरंत साकार होने वाला नहीं है और इसका प्रभाव आपके पारिवारिक तथा व्यावसायिक रिश्तो पर आ सकता है।
    • यदि सब कुछ ठीक रहा तो आपको पैतृक सम्पति का लाभ मिल सकता है या पुरानी जमीन जायदाद से जुड़े मामलों का समाधान कोर्ट के बाहर हो सकता है।
    • पंचम भाव में केतु के होने से प्रेम संबंध में मतभेद तथा तनाव संभव है अतः अकारण विवाद से बचे तो अच्छा रहेगा। अहम् की लड़ाई से बचे सुखी रहेंगे। अपने सामने सब को बौना न समझे सब को समान स्थान प्रदान करे शांति मिलेगी ।
    • संतान के स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो सकती है यदि संतान विवाह योग्य है तो विवाह की तैयारी कर सकते है। घर में शहनाई बज सकती है। छोटे और बड़े भाइ

    आर्थिक स्थिति | Wealth

    • सिंह राशि वाले जातकों के लिए इस समय धन प्राप्ति का अच्छा योग बन रहा है। यदि आप किसी से उधारी पैसे लिए है तो इस समय उसे चुकाने की स्थिति में होंगे। धन कारक गुरु आपके बुद्धि भाव में बैठे है और नवम्बर तक यही रहेंगे अतः इस वर्ष आप अपने बुद्धि-विवेक के माध्यम धन अर्जन करेंगे। आपको अपने बाप-दादा की प्रॉपर्टी का लाभ मिल सकता है और हो सकता है की आप उस धन का इस्तेमाल कोई नए व्यवसाय को शुरू करने में लगा सकते है। अगर कोई आर्थिक समस्या भी आती है आप उसका समाधान ढूंढने में सफल रहेंगे है धैर्य से काम लेना अति आवश्यक है। परिवार के साथ यात्रा कर सकते हैं।।

    नौकरी | Job

    • नौकरी की दृष्टिकोण से यह वर्ष सिंह राशि के जातकों के लिए सामान्य ही रहेगा। आपको अपने परिश्रम का फल मिलेगा परन्तु बहुत ज्यादा का उम्मीद न करे तो आपके लिए अच्छा रहेगा।सरकारी कर्मचारी को विशेष लाभ होने की सम्भावना है। आपको अधिकारियो का सहयोग मिलेगा।
    • इस साल आपके रुके हुए कार्य होने के आसार बढ़ जाएंगे। नौकरी में वेतन वृद्धि ( Promotion in job ) की सम्भावना है। परन्तु फरबरी से लेकर मई तक नौकरी के मामले में सतर्क रहे यदि आप अपना कार्य संस्था के अनुरूप कर रहे है तो अप्रत्याशित पुरस्कार मिल सकता है परन्तु यदि आप अपने कार्य सही से नहीं कर पा रहे है तो नौकरी से निकाला भी जा सकते है या आपका ट्रांसफर निवास स्थान से दूर हो सकता है।
    • नए नौकरी के लिए आपको इन्तजार करना पर सकता है इसके लिए उपयुक्त समय जुलाई-अगस्त तथा नवम्बर-दिसम्बर है आप इस समय नई नौकरी की अपेक्षा कर सकते है।

    व्यवसाय | Business 


    • व्यावसायिक दृष्टिकोण से यह साल बढ़िया रहेगा परन्तु साल के आरम्भ में जो काम आप करना चाहते है उसे पूरा होना मुश्किल होगा अतः झूठी उम्मीदें पालने से कोई फायदा नहीं है अपने आप को धोखा देने से कोई लाभ नहीं सत्य को स्वीकारने में ही भलाई है।
    • साल के मध्य से व्यवसाय मे सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। इससे आपमें उत्साह बढ़ेगा और आप दुगने जोश से कार्य करेंगे। आपकी कार्य कुशलता तथा नई व्यवस्था आपको उचाईयो पर ले जाएगा। व्यापार में वृद्धि होगी तथा फैक्ट्री का उत्पादन बढ़ेगा।
    • यदि आप साझेदारी में कोई कार्य कर रहे है तो इस साल साझेदार अवश्य ही आपसे मजबूत स्थिति में होगा इस बात का आप गाँठ बाँध ले। साझेदार अपने फायदे की बात ज्यादा करेंगे अतः आप सतर्क रहे आपको धोखा भी दिया जा सकता है।
    • यदि आप शेयर बाजार के कार्यों में निवेश करना चाहते है तो अवश्य हो सोच समझकर कर फैसला ले। यदि आप लम्बे समय के लिए निवेश करते है तो जरूर लाभ होगा परन्तु कम समय में नुकसान हो सकता है। यदि आप रियल एस्टेट का कार्य कर रहे है तो आपको नुकसान झेलना पर सकता है। बौद्धिक कार्य के लिए अनुकूल समय है।

    शिक्षा एवं प्रतियोगिता | Education and Competition 

    • शिक्षा की दृष्टि से बात करे तो इस साल आपके पंचम स्थान पर शनि देव विराजमान रहेंगे इसके कारण आपकी सोच जो तेजी से काम करता था उसमे कमी आएगी। आप आलसीपन के शिकार हो जाएंगे। आपकी बुद्धि पैसे कमाने की ओर जायेगी जिसके कारण से आपकी पढाई बाधित होगी। यदि संयोग से भी शनि की महादशा या अंतरदशा चल रही हो तो क्या कहना ऐसी स्थिति आने से कोई रोक नही सकता। आपमें निगेटिविटी नकारात्मक विचार बढ़ जाएगा। इस स्थिति से बचने के लिए नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करे धीरे धीरे सब ठीक हो जाएगा।
    • जो छात्र सरकारी या निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी तब जाकर सफलता मिलेगी। सितंबर मास तक जो भी परीक्षा में बैठ रहे है या रिजल्ट आने वाला है तो आपको सफलता मिलने के बहुत चांस है। किसी योग्य गुरु का मार्गदर्शन तथा आशीर्वाद समय समय पर लेते रहे।

    प्रेम संबंध | Love Relationship


    • यदि प्रेम की बात करे तो प्रेम सम्बन्ध में मधुरता के साथ साथ कटुता का भी अनुभव मिलेगा। एक दूसरे पर श्रद्धा और विशवास बनाये रखे। सत्यता के अभाव प्रेम में ब्रेक भी सम्भव है। आप में आलस्यपन बढ़ेगा।
    • यदि पहले से ही आपके प्रणय संबंधों में कोई मतभेद चल रहा है तो उसका समाधान निकल सकता है। आपके लिए शुभ सन्देश है कि आपका प्रेम, विवाह ( LOVE MARRIAGE ) का रूप ले सकता है अतः इसके लिए प्रयास तेज कर देना चाहिए।

    स्वास्थ्य | Health

    • स्वास्थ्य के दृष्टि से यह वर्ष सामान्य रहने वाला है। पेट से सम्बन्धित कोई परेशानी हो सकती है अतः खान-पान पर विशेष रूप से ध्यान दे तो अच्छा रहेगा। मन से बीमार महशुस कर सकते है जो की ठीक नहीं है। यदि नियमित योग करे तो स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा। आँख तथा गर्दन में कोई परेशानी हो सकती है कला मोतियाबिंद है तो आँख का टेंशन बढ़ सकता है नियमित दवा का प्रयोग करना श्रेष्ठकर होगा। सर्वाइकल का प्रॉब्लम भी आपको परेशान कर सकता है अतः सतर्क रहे। ठंढा और गर्म को एक साथ हावी न होने दे।

    उपाय क्या करें क्या न करें | Remedies to do or not to do:-
    • आपकी राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है सूर्य मान-सम्मान, सुख, ऐश्वर्य इत्यादि के कारक है अतः यदि आपको इन विषयो में कमी महशुश हो रही है तो प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य देव को नियमित जल प्रदान करे। अर्घ्य के समय “ॐ घृणि सूर्याय नमः” का जप करें।
    • सूर्य को मजबूत करने के लिए आदित्य हृदयस्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करे तो अच्छा रहेगा।
    • यदि व्यवसाय के क्षेत्र में आपको साझेदार से परेशानी हो रही हो या व्यवसाय में ही परेशानी हो रही है तो शनिवार के दिन छाया पात्र दान करे तथा पीपल में जल दे तो धन धान्य की बृद्धि होगी।
    • किसी को धोखा देने से बचे।
    • अपने अहंकार का प्रयोग दूसरे के ऊपर न करें।
    • शनिवार के दिन काला कम्बल का दान करें सुख समृद्धि की वृद्धि होगी।

    कोई टिप्पणी नहीं

    '; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad